देहरादून: हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के 4 गांव को आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित कर लिया गया है. क्षेत्रीय सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने योजना के दूसरे चरण के तहत इन चारों गांवों के चयन की प्रक्रिया को पूरा किया है.
हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के चार गांव आदर्श ग्राम योजना में शामिल, सांसद निशंक ने किया चयन - देहरादून ताजा समाचार टुडे
आदर्श ग्राम योजना में हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के चार गांव को शामिल किया है. इन गांवों का चयन हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने किया. 2019 से 2024 तक इन गांवों के विकास को लेकर तमाम योजनाओं पर काम किया जाएगा.
हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की तरफ से ग्राम पंचायत मारखम ग्रांट विधानसभा डोईवाला, ग्राम पंचायत खदरी खड़क माफ विधानसभा ऋषिकेश, ग्राम पंचायत दौलतपुर विधानसभा कलियर और ग्राम पंचायत औरंगाबाद विधान सभा रानीपुर को चयनित किया गया है.
पढ़ें-कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे का बीजेपी पर हमला, पूछा- सरकार का आतंकवाद से यह रिश्ता क्या कहलाता है?
बता दें कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के दूसरे चरण के तहत 2019 से 2024 तक इन गांवों के विकास को लेकर तमाम योजनाओं पर काम किया जाएगा. इस योजना में क्षेत्रीय सांसद की तरफ से विभिन्न गांवों का चयन किया जाता है. सांसद आदर्श ग्राम योजना में गांव के निर्माण और विकास के लिए तमाम कार्यक्रम चलाए जाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2014 को इस योजना की शुरुआत की थी, जिसमें विभिन्न लोकसभा में चयनित गांवों को आदर्श के रूप में विकसित करने का कार्यक्रम रखा गया था.