देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना का कहर अभी भी जारी है. जहां शासन-प्रशासन बाहरी लोगों को प्रदेश मेंकोविड-19 आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट (negative report of covid-19 RT-PCR test) दिखाने के बाद प्रवेश दे रहा है, वहीं कुछ लोग आरटीपीसीआर टेस्ट फर्जी रिपोर्ट दिखाकर राज्य में प्रवेश कर रहे हैं.
इसी कड़ी में देहरादून जनपद में बुधवार देर शाम पर्यटक स्थलों (tourist places) में घुमने आए 4 पर्यटकों को पुलिस ने आशारोड़ी चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट के साथ अलग-अलग दो वाहनों से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने और महामारी के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
दरअसल, पुलिस आशारोड़ी चेकपोस्ट पर बाहर से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट और अन्य दस्तावेज चेक कर रही थी. इसी दौरान गाजियाबाद से आई एक कार की चेकिंग के दौरान पुलिस को उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पर शक हुआ. पुलिस द्वारा जब आरटीपीसीआर रिपोर्ट की बारीकी से जांच की गई तो पता चला कि रिपोर्ट फर्जी है. इस शख्स के पास से ऐसी ही 9 फर्जी रिपोर्ट्स और मिलीं. इनमें से कुछ रिपोर्ट उसके परिवार के सदस्यों की थी जो उसके साथ आए थे. बाकी फर्जी रिपोर्ट किसकी हैं, इस संबंध में पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है.