लक्सर: खानपुर थाना पुलिस ने महाराष्ट्र में लाखों रुपए की ठगी करके फरार हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम शेखर, अफरोज, मोहम्मद वकील और सैय्यद फराज है. चारों आरोपी नागपुर के निवासी हैं. ये सभी वहां चिट फंड के नाम पर लाखों की ठगी कर फरार चल रहे थे. खानपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान बालावाली चेक पोस्ट से चारों आरोपियों को दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों की गाड़ी से पुलिस ने 11 लाख कैश भी बरामद हुए हैं.
बता दें गणतंत्र दिवस को लेकर खानपुर थाना पुलिस द्वारा बालावाली चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान महाराष्ट्र नंबर की एक गाड़ी को रोककर पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों पर शक हुआ. जिसके बाद चारों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई. पता चला कि वह महाराष्ट्र में लाखों रुपए की ठगी करके फरार चल रहे थे. इस बीच महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क किया गया तो खानपुर पहुंची नागपुर पुलिस ने बताया चारों आरोपी चिटफंड के नाम से लोगों को एक महीने में पैसे डबल करने का झांसा देते थे. वहां से लाखों रुपए की ठगी करके ये सभी फरार हो गए.