हरिद्वार: आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान ओडिशा से आने वाली ट्रेन से 4 तस्करों को 54 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा चलाए जा रहे अपराधों के रोकथाम एवं अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता अभियान के दृष्टिगत नशा मुक्ति अभियान लगातार चलाया जा रहा है. जिसमें एक टीम बनाकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मादक द्रव्य पदार्थों की स्मगलिंग रोकने के लिए आरपीएफ और जीआरपी द्वारा लगातार गश्त लगाई जा रही है.
मुखबिर की सूचना मिलने पर टीम द्वारा ओडिशा से आ रही ट्रेन से चार लोगों को 54 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. 54 किलो गांजे की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 3 लाख 50 हजार रुपए है. पुलिस के मुताबिक आरोपी गांजा को हरिद्वार के आसपास के जिलों में खपाने की तैयारी में थे.