लक्सरः हरिद्वार के लक्सर में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों की जमानत याचिका निरस्त हो गई है. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने उनकी याचिका को निरस्त किया. यह मामला फर्जी भर्ती सेंटर से जुड़ा है. वहीं, पुलिस ने 150 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ चार तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.
दरअसल, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हबीबपुर कुड़ी निवासी रजवंत ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें रजवंत ने बताया कि रायसी गांव में भर्ती संबंधित पोस्टर लगा था. जिसमें दर्ज मोबाइल नंबर पर उन्होंने संपर्क किया. इसके बाद सिडकुल में सुपरवाइजर की नौकरी का लालच देकर दस्तावेजों के साथ उसे सहारनपुर बुलाया गया. बताए गए पते पर पहुंचने के पश्चात उसका एक कथित अधिकारी ने इंटरव्यू लिया और नौकरी देने के लिए उससे पचास हजार रुपए की मांग की.
पीड़ित के मुताबिक, बतौर एडवांस के रूप में उसने बीस हजार रुपए उसी समय दे दिए थे. बाकी नौकरी मिलने पर देने की बात कही थी, लेकिन इसके बाद आरोपी पूरी रकम पहले देने का दबाव बनाने लगे. इस बीच उसे आरोपियों के फर्जीवाडे़ की जानकारी मिलने पर उसने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की. जांच में सामने आए तथ्यों और सबूतों के आधार पर पुलिस टीम ने फर्जी भर्ती सेंटर चलाने वाले गिरोह के सरगना सकिबनिवासी अंबेहटा थाना नकुड़ सहारनपुर यूपी और विपिन निवासी हरचंदपुर रायबरेली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उनके कब्जे से चार कंप्यूटर, फर्जी नियुक्ति पत्र, पंपलेट और कई लोगों के शैक्षिक प्रमाणपत्र बरामद किए गए थे.
ये भी पढ़ेंःRamnagar News: पीलिया की शिकायत पर 'डॉक्टर' के पास ले गए परिजन, एक इंजेक्शन से बिगड़ी तबीयत, मौत