उत्तराखंड

uttarakhand

रुड़की में कुट्टू का आटा बना आफत, अब तक 104 लोग फूड प्वॉइजनिंग से बीमार

By

Published : Oct 19, 2020, 2:27 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 7:06 PM IST

रुड़की में लगातार लोग फूड प्वॉइजनिंग से बीमार हो रहे हैं. सोमवार को भी मंगलौर से दो बच्चों सहित चार लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए.

फूड पॉइजनिंग रुड़की
फूड पॉइजनिंग रुड़की

रुड़की: शहर में कुट्टू का आटा खाने से फूड पॉइजनिंग के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार को भी मंगलौर से दो बच्चों सहित चार लोगों को फूड पॉइजनिंग की शिकायत मिलने पर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन सभी को लगातार उल्टी की शिकायत हो रही है.

बता दें कि, इससे पहले शनिवार को रुड़की में 100 लोग फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हुए थे. जिन्हें तबीयत बिगड़ने पर सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया. जबकि कुछ लोगों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि पहले नवरात्रि व्रत के दौरान अधिकांश लोगों ने कुट्टू के आटे का सेवन किया था. जिसके बाद उन्हें उल्टियां आनी शुरू हो गई. कुछ देर में लोगों की तबीयत काफी बिगड़ गई. वहीं, खाद्य सुरक्षा विभाग ने कुट्टू का आटा बेचने वाली दुकान से 20 कट्टे बरामद कर नष्ट करा दिए थे और सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए थे.

पढ़ें-रुड़की में 100 लोग फूड प्वॉइजनिंग से बीमार, खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिया सैंपल

जिसके बाद रविवार को भी व्रत के चलते लोगों ने कुट्टू के आटे का सेवन किया. जिसके चलते अभी भी लोगों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हो रही है. आज भी 108 एंबुलेंस दो बच्चों सहित चार लोगों को सिविल अस्पताल लेकर आई है. जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 19, 2020, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details