लक्सर:कोतवाली के अंतर्गत गांव मखियाली कला में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर संघर्ष हो गया. दोनों तरफ से धारदार हथियार व फायरिंग हो गई. दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है.
DJ बजाने के पुराने विवाद में चल गईं तलवारें और गोलियां. प्राप्त जानकारी के अनुसार मखियाली कला गांव में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. एक पक्ष के फैयाज का कहना है कि खेत से गन्ना काटकर ट्रॉली में भरकर जब वे जा रहे थे, तभी दूसरे पक्ष ने उन्हें रोककर मारपीट व फायरिंग की. वहीं इस संबंध में दूसरे पक्ष के राहुल के लोगों का कहना है कि उनके एक परिजन शुभम के साथ फैयाज पक्ष ने चार-पांच दिन पहले उस वक्त मारपीट की जब वह फैक्ट्री से घर वापस आ रहा था. जिसकी तहरीर उन्होंने पुलिस को भी दी है.
इसके अलावा फैयाज पक्ष 26 जनवरी को किसी के जन्मदिन के बहाने डीजे लगाकर सौ-डेढ़ सौ लोगों के साथ गांव में घूम-घूम कर हंगामा कर रहा था. जब उन्हें रोका तो उन्होंने गाली-गलौज की. इसकी शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस ने तुरंत मौके पर आकर डीजे को जब्त कर लिया था. इसी बात को लेकर फैयाज पक्ष के लोगों ने उन पर धारदार हथियारों के साथ उस वक्त हमला कर दिया जब वह खेत में चरी काटने गए थे. पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को सरकारी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है.
ये भी पढ़ेंःडोईवाला: शहीद सुधीर छेत्री और धीरज थापा की मूर्ति का किया गया अनावरण
वहीं, इस बाबत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर जॉर्ज ने बताया कि लक्सर क्षेत्र के मखियाली कला गांव में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसमें 4 लोग घायल हो गए हैं. एक घायल पर गोली का निशान है, जिसकी जांच की जा रही है.