हरिद्वारः लक्सर-हरिद्वार रेल मार्ग पर डबल ट्रैक के ट्रायल के दौरान ट्रेन से कटकर चार व्यक्तियों की मौत हो गई. हादसा जमालपुर रेलवे फाटक से 200 मीटर की दूरी पर हुआ. ट्रायल ट्रेन 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ रही थी, जिससे चारों व्यक्तियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मामले में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, लक्सर-हरिद्वार रेल मार्ग पर ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. अभी तक इस रूट पर 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेनें गुजरती आ रही हैं. दोहरीकरण के बाद 10 जनवरी से ट्रेनों की स्पीड दोगुनी यानि 100 किलोमीटर प्रतिघंटा होनी है. लाइन के दोहरीकरण का काम पूरा होने पर ट्रायल के लिए गुरुवार को रेलवे के सीआरएस (कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी) के नेतृत्व में तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम हरिद्वार पहुंची थी. डबल ट्रैक और रफ्तार का ट्रायल करने के लिए दिल्ली से स्पेशल ट्रेन भी बुलाई गई थी.
गुरुवार देर शाम रेलवे फाटक से 200 मीटर आगे लक्सर की ओर रेलवे ट्रैक पर चार लोग ट्रायल ट्रेन की चपेट में आ गए. चूंकि ट्रेन की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रतिघंटा थी, इसलिए पलक झपकते ही चारों व्यक्तियों के चिथड़े उड़ गए. हादसे की सूचना पर रेलवे, आरपीएफ, जीआरपी व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. स्थानीय विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने घटनास्थल पर पहुंच हादसे की जानकारी ली.