लक्सर:नगर के प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले एक डॉक्टर और गर्भवती महिला समेत चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद पूरे इलाके को प्रशासन ने सील कर दिया है. वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों में दहशत का माहौल है.
बता दें कि, 19 जुलाई को भुरनी खतीरपुर के एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रिपोर्ट आने से दो दिन पहले ही उसने नगर के एक प्राइवेट चिकित्सक से अपनी इलाज कराया था. जिसके बाद संपर्क में आए 50 वर्षीय चिकित्सक का सैंपल लिया गया था. जिसकी मंगलवार को आई रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है.
एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि डॉक्टर के अलावा खानपुर के रोहालकी गांव की 22 साल की गर्भवती महिला के साथ मुबारिकपुर में एक, अलीपुर में एक और हिरनाखेड़ी में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. खानपुर सीएचसी प्रभारी डॉ. विनित कुमार ने बताया कि रोहालकी में पॉजिटिव मिली महिला का पहली बार प्रसव होना है.