उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में मिले चार कोरोना पॉजिटिव, पूरा इलाका किया सील

नगर के प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले एक डॉक्टर और गर्भवती महिला समेत चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद पूरे इलाके को प्रशासन ने सील कर दिया है.

laksar
लक्सर में चार नए कोरोना पॉजिटिव,

By

Published : Jul 29, 2020, 12:52 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 4:52 PM IST

लक्सर:नगर के प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले एक डॉक्टर और गर्भवती महिला समेत चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद पूरे इलाके को प्रशासन ने सील कर दिया है. वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों में दहशत का माहौल है.

बता दें कि, 19 जुलाई को भुरनी खतीरपुर के एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रिपोर्ट आने से दो दिन पहले ही उसने नगर के एक प्राइवेट चिकित्सक से अपनी इलाज कराया था. जिसके बाद संपर्क में आए 50 वर्षीय चिकित्सक का सैंपल लिया गया था. जिसकी मंगलवार को आई रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है.

लक्सर में मिले चार कोरोना पॉजिटिव.

एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि डॉक्टर के अलावा खानपुर के रोहालकी गांव की 22 साल की गर्भवती महिला के साथ मुबारिकपुर में एक, अलीपुर में एक और हिरनाखेड़ी में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. खानपुर सीएचसी प्रभारी डॉ. विनित कुमार ने बताया कि रोहालकी में पॉजिटिव मिली महिला का पहली बार प्रसव होना है.

एसडीएम ने बताया कि चारों संक्रमित मरीजों को हरिद्वार कोविड केयर सेंटर में भेजा गया है. इसके साथ ही इनके इलाके को सील करने के साथ ही डॉक्टर का क्लीनिक भी बंद कर दिया गया है. वहीं इन लोगों के संपर्क में आए लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

पढ़ें-कोरोना संकट में नुकसान पहुंचाने की ताक में साइबर अपराधी, रहें सावधान

वहीं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी गौहर हयात ने बताया कि लक्सर के एक निजी डॉक्टर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है. इसके साथ ही घर के आसपास के रास्तों को बंद किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 29, 2020, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details