उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में बदमाशों का बोलबाला, श्यामपुर में व्यापारी को लूटा, सिडकुल में कर्मचारी को पीटा - Four miscreants robbed the youth

हरिद्वार में बदमाशों को पुलिस का खौफ कम हो गया है. इसीलिए हरिद्वार में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. श्यामपुर थाना क्षेत्र में एक कबाड़ी से सरेआम बदमाशों ने नकदी और बाइक लूट ली. तो वहीं, सिडकुल में फैक्ट्री के कर्मचारियों ने अपने ही फैक्ट्री के अधिकारी की लाठी डंडों से पिटाई कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 10, 2022, 10:13 PM IST

हरिद्वारः जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाएं पुलिस के इकबाल पर सवालिया निशान लगा रही है. ताजा मामला श्यामपुर थाना क्षेत्र (Shyampur Police Station Area) का है, जहां चार युवकों ने सरेआम कबाड़ी से 12 हजार की नकदी व बाइक लूट ली और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मोबिन निवासी गंज थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर ने शिकायत देकर बताया कि उसकी कटेबड़ में कबाड़ की दुकान है. मोबिन का कहना है कि मंगलवार शाम पांच बजे उसके फोन पर कॉल आई. कॉल करने वाले ने उसे प्लास्टिक का सामान बेचने की बात कही. इस पर मोबिन ने उसे अपनी दुकान पर बुला लिया. व्यक्ति दुकान पर पहुंचा और उसे बताया कि लोहे व प्ला‌‌स्टिक का समान लेने पीली गांव चलना होगा. इसके बाद आरोपी कबाड़ी को लेकर अपने साथ चला गया.

मोबिन का आरोप है कि कटेबड तिराहे से पीली गांव की और डिग्री कॉलेज से थोड़ा आगे उस व्यक्ति ने अपनी बाइक को उसकी बाइक के पीछे लगा दिया और आवाज देकर अपने तीन साथियों को भी बुला लिया. इसके बाद चारों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उससे 12 हजार रुपये की नकदी व बाइक लूट ली और फरार हो गए. इसके बाद मोबिन ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

एएसपी ज्वालापुर रेखा यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जिस नंबर से कबाड़ी को फोन किया गया था, उस नंबर की भी लोकेशन ट्रेस की जा रही है, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.
ये भी पढ़ेंः देहरादून पुलिस ने दो चोरी के मामलों का किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

फैक्ट्री के कर्मचारियों ने अधिकारी से पीटाः औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल की एक फैक्ट्री में कुछ कर्मचारियों ने मामूली कहासुनी पर अपने ही अधिकारी की लाठी-डंडों और रॉड से पिटाई कर दी. सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, विजय भान निवासी धीरवाली तपोवन नगर, पांडेय वाला ज्वालापुर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह सीएस इलेक्ट्रिक लिमिटेड कंपनी में प्रोडक्शन सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है. उन्होंने बताया कि वह सोमवार रात ड्यूटी खत्म कर बाइक से अपने घर जा रहे थे. कंपनी के मुख्य गेट से लगभग 100 मीटर आगे पहुंचने पर चार अज्ञात युवकों ने उस पर हमला किया.

हमलावरों के पास लाठी-डंडे और लोहे की रॉड थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सिर पर हेलमेट पहने होने के कारण उसकी जान बच गई. यह घटना आस-पास लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई. पीड़ित ने अपनी कंपनी में काम करने वाले अशोक गिरी, शेखर चंद, मनोज यादव, विभूति कुमार सिंह, तन्मय महापात्रा, दिलीप कुमार, चंद्र सेन, महिपाल सिंह, कपिल कुमार, अनिल कुमार, नवनीत कुमार के खिलाफ शिकायत दी है. इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी में आए हमलावरों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details