उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैंक आफ बड़ौदा की मिनी शाखा में चार लाख की चोरी, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

हरिद्वार में बदमाशों ने हौसले बुंलद होते जा रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में चोरी और लूट की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. ताजा मामला पथरी थाना क्षेत्र का है, जहां बैंक आफ बड़ौदा की मिनी बैंक शाखा का ताल तोड़कर बदमाशों ने चार लाख रुपए चुरा लिए.

Haridwar
Haridwar

By

Published : Nov 18, 2022, 10:23 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 10:41 PM IST

हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र में गुरुवार रात बदमाशों ने बैंक आफ बड़ौदा की मिनी बैंक शाखा का ताला तोड़कर करीब 4 लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले में पुलिस ने अभीतक मामला दर्ज नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि वो मामले की जांच कर रही है, उसी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, पथरी थाना क्षेत्र में हरिद्वार लक्सर मार्ग पर पतंजलि फूड पार्क के निकट बैंक आफ बड़ौदा के मिनी बैंक की शाखा है, जिसका गुरुवार रात को बदमाशों ने ताला तोड़ दिया और वहां रखी करीब 4 लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया.
पढ़ें-काशीपुर में 5 वाहन चोर गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की चोरी की 15 बाइकें

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले के बारे में जानकारी जुटाई. पुलिस ने आरोपियों को पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी. इस मामले में सुल्तानपुर निवासी लुकमान पुलिस को तहरीर भी दी है.

लुकमान ने पुलिस को बताया कि वो बैंक आफ बड़ौदा की मिनी बैंक शाखा संचालित करते है. गुरुवार शाम को वो शाखा बंद करके घर गए थे, जब शुक्रवार सुबह को वो घर पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखा तो अलमारी के ताले टूटे हुए थे और वहां से साढ़े चार लाख रुपए गायब थे.
पढ़ें-बागेश्वर में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, तीन आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट

पथरी थानाध्यक्ष पवन डीवीडी ने बताया कि शुरुआत में मामला संदिग्ध लग रहा था, जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई. शाम को यह स्पष्ट हुआ कि वास्तव में मिनी बैंक से चोरों ने चोरी को अंजाम दिया है. अब इस मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 18, 2022, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details