उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: चेकिंग में स्कॉर्पियो से बरामद हुई चार लाख की नकदी - Cash worth four lakhs recovered in Haridwar

श्यामपुर थाना क्षेत्र के चिड़ियापुर बॉर्डर पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो से चार लाख की नकदी बरामद की.

four-lakh-cash-recovered-from-scorpio-during-checking-in-haridwar
चेकिंग में स्कॉर्पियो से बरामद हुई चार लाख की नकदी

By

Published : Feb 5, 2022, 5:10 PM IST

हरिद्वार:विधानसभा चुनाव में धन बल से प्रत्याशी वोटरों को प्रभावित न करें, इसके लिए पूरे जिले में चेकिंग अभियान लगातार जारी है. शनिवार दोपहर श्यामपुर थाना क्षेत्र के चिड़ियापुर बॉर्डर पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो में बिजनौर की ओर से लाई जा रही चार लाख की नकदी बरामद की. इस कैश के संबंध में कार चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद पुलिस ने रुपए जब्त कर लिए.

जिले में चुनाव आचार संहिता लगने के बाद से पुलिस व विशेष टीमें जिलों के बॉर्डर पर वाहनों की 24 घंटे सघन चेकिंग कर रही हैं. शनिवार दोपहर भी थाना श्यामपुर के चिड़ियापुर बॉर्डर पर एसएसटी और पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद असलम निवासी मोहम्मदपुर रुड़की हरिद्वार को UK17G6571 स्कॉर्पियो के साथ रोका गया. जब वाहन की तलाशी ली गई तो, उसमें छिपाकर रखे गया 4 लाख रुपए कैश हाथ लगे.

पढे़ं-शादी समारोह पार्टी में हरदा ने जमकर लगाए ठुमके, कहा- BJP महंगाई-बेरोजगारी पर करें बात

क्या कहते हैं अधिकारी: एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया की चेकिंग का काम लगातार जारी है. इसी क्रम में श्यामपुर थाना क्षेत्र की चिड़ियापुर चौकी से पकड़ी गई स्कॉर्पियो से चार लाख रुपए बरामद हुए हैं. कार चालक से इस कैश के संबंध में पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद पकड़े गए पैसों को जब्त कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details