हरिद्वार:विधानसभा चुनाव में धन बल से प्रत्याशी वोटरों को प्रभावित न करें, इसके लिए पूरे जिले में चेकिंग अभियान लगातार जारी है. शनिवार दोपहर श्यामपुर थाना क्षेत्र के चिड़ियापुर बॉर्डर पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो में बिजनौर की ओर से लाई जा रही चार लाख की नकदी बरामद की. इस कैश के संबंध में कार चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद पुलिस ने रुपए जब्त कर लिए.
जिले में चुनाव आचार संहिता लगने के बाद से पुलिस व विशेष टीमें जिलों के बॉर्डर पर वाहनों की 24 घंटे सघन चेकिंग कर रही हैं. शनिवार दोपहर भी थाना श्यामपुर के चिड़ियापुर बॉर्डर पर एसएसटी और पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद असलम निवासी मोहम्मदपुर रुड़की हरिद्वार को UK17G6571 स्कॉर्पियो के साथ रोका गया. जब वाहन की तलाशी ली गई तो, उसमें छिपाकर रखे गया 4 लाख रुपए कैश हाथ लगे.