उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: फैक्ट्री में करंट लगने से मालिक की मौत, चार मजदूर घायल - Current in Haridwar factory

हरिद्वार की एक फैक्ट्री में करंट लगने से मालिक की मौत हो गई. जबकि चार मजदूर भी करंट की चपेट में आ गये हैं.

four-laborers-injured-due-to-electric-shock-in-haridwar-factory
फैक्ट्री में करंट लगने से मालिक की मौत

By

Published : Oct 26, 2020, 3:29 PM IST

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में करंट लगने से फैक्ट्री मालिक की मौत हो गई है. इसके साथ ही अन्य 4 मजदूर भी करंट की चपेट में आकर घायल हो गए है. जिनमें से एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल मजदूर को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया है. मृतक का नाम सचिन भार्गव है. जिसकी उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है.

पढ़ें-रेखा आर्य के विभाग पर भाजपा असहज, आज पेश हो सकती है जांच रिपोर्ट

मामला हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री का है, जिसमें हार्डवेयर का सामान बनाया जाता है. रविवार सुबह फैक्ट्री में मशीन शिफ्ट का काम चल रहा था. जिसमें फैक्ट्री मालिक सचिन भार्गव भी मौजूद थे. इस दौरान फर्श पर पड़े एक बिजली के तार के कटे होने से फैक्ट्री में करंट फैल गया. इस दौरान फैक्ट्री मालिक समेत 4 मजदूर करंट की चपेट में आ गए.

पढ़ें-मंत्री हरक सिंह रावत की 'हनक' बरकरार, CM ने नाराजगी का ठीकरा मीडिया पर फोड़ा

आनन-फानन में पांचों लोगों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले ही फैक्ट्री मालिक सचिन भार्गव ने दम तोड़ दिया. रानीपुर कोतवाली के एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि सहारनपुर निवासी गोपाल नाम के एक मजदूर की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए जौलीग्रांट रेफर किया गया है. वहीं अन्य तीन मजदूरों की हालत सामान्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details