रुड़की: शिक्षा नगरी में होली के दिन मारपीट के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं. मारपीट की इन घटनाओं में चार लोग घायल हुए हैं. एक घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने एक की हालत को गंभीर मानते हुए हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया है. पुलिस दोनों ही मामलों को बारीकी से देख रही है.
Clash in Roorkee: रुड़की में मारपीट की घटनाओं में चार घायल, एक की हालत गंभीर
रुड़की के झबरेड़ी और रहीमपुर गांव में आज मारपीट की घटनाएं हुई. इन घटनाओं में चार लोग घायल हो गये हैं. जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिसे उपचार के लिए हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के झबरेडी गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों में चुनावी रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद यहां मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में दोनों पक्षों के कुलदीप, अतुल, और अजीत घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस में किसी तरह मामला शांत कराया. घायलों को हॉस्टपिटल में भर्ती किया गया है. जहां चिकित्सकों ने कुलदीप की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.झबरेड़ा थाना अध्यक्ष दीप कुमार ने बताया मामले में दोनों पक्षों के 3 लोग घायल हुए हैं.मामले में अभी तक कोई भी पक्ष पुलिस के पास नहीं पहुंचा है. पुलिस ने बताया तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पढे़ं-Roorkee Road Accident: होली पर पसरा मातम, अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत
होली खेलने को लेकर चाची और चाचा को पीटा:उधर दूसरी ओर गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रहीमपुर गांव में भतीजे ने अपनी चाची और चाचा के साथ मारपीट कर दी. मारपीट में चाचा घायल हो गया. जिसके बाद घायल को चिकत्सा केंद्र ले जाया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है. जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रहीमपुर गांव निवासी रोबिन अपनी चाची के घर पहुंचा, जहां रॉबिन ने अपनी चाची को कहा कि हमारे घर चल कर होली खेलो. इस पर रॉबिन की चाची ने होली खेलने से मना कर दिया. इसी बात से नाराज रॉबिन ने अपनी चाची के साथ मारपीट कर दी. ये देख रॉबिन के पिता भी सतीश भी आ गए. रॉबिन के चाचा बदल सिंह जब बीच-बचाव करने आए तो पिता-पुत्र ने उनके साथ भी मारपीट कर दी. मारपीट में रॉबिन के चाचा घायल हो गये.