उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, चार घायल, 14 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Fight between two parties in Laksar

लक्सर में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना में चार लोग घायल हो गये हैं. पुलिस ने मामले में 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
लक्सर में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष

By

Published : May 17, 2023, 12:34 PM IST

लक्सर: खानपुर थाना क्षेत्र स्थित चंद्रपुरी गांव में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में चार लोग घायल हो गए. इस दौरान हवाई फायरिंग भी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया. वहीं, इस मामले में खानपुर थाना पुलिस ने 14 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक खानपुर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरी गांव में आपसी रंजिश के चलते ईश्वर और विजयपाल दो पक्ष आमने-सामने आ गए. मौके पर जमकर लाठी-डंडे चले. कुछ लोगों द्वारा हवाई फायरिंग भी की गई है, जिसमें चार लोग घायल हो गए. गांव में फायरिंग की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर खानपुर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
पढ़ें-उत्तराखंड के बाजपुर में NIA की रेड, गैंगस्टर-खालिस्तानी टेरर लिंक को लेकर हो रही छानबीन

पुलिस को देखते ही झगड़ा कर रहे लोग इधर उधर भाग खड़े हुए. पुलिस ने मौके से घायल चार लोगों को अस्पताल भिजवाया. थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि गांव के विजयपाल और ईश्वरपाल दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश चली आ रही है. जिसके चलते दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गये. दोनों पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ, जिसमें चार लोग घायल हो गये. घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है. मौके पर फायरिंग भी हुई है. हालांकि इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी है. ग्रामीण ईश्वर की तहरीर पर विजयपाल पक्ष के 14 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details