रुड़की:किशनपुर गांव में एक ही परिवार के चार बच्चे फूड पॉइजनिंग (food poisoning) का शिकार हो गए. बच्चों की तबीयत अचानक खराब होने पर पड़ोसियों ने उन्हें रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पर चारों बच्चों का उपचार किया जा रहा है.
दरअसल, किशनपुर गांव निवासी एक ने अपने बच्चों ने पड़ोस की दुकान से चाय बनाने के लिए शक्कर मंगवाई थी, जिसके बाद उन्होंने चाय बनाई और पी. चाय पीने के बाद चारों बच्चों को पेट में जलन होने लगी. जिसके बाद उन्हें उल्टी और चक्कर आने लगे. कुछ ही देर में सभी बच्चे बेहोश हो गए. जिसके बाद पड़ोसियों द्वारा सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है. फिलहाल, सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है.