रुड़की: बुग्गावाला थाना क्षेत्र के खानपुर वन रेंज में शनिवार को बुधवा शहीद के जंगल में जहरीली पनवाड़ी की फली खाने (eating poisonous pods in Roorkee) से 4 बच्चों की हालत बिगड़ गई थी, जिसमें तीन बच्चों की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. वहीं चौथे बच्चे ने मंगलवार को हायर सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया (Four children died). इस घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है.
रुड़की: जहरीली फली खाने से एक और बच्चे की मौत, खेल-खेल में गई चार मासूमों की जान
हरिद्वार जिले के रुड़की से दु:खद घटना सामने आई है. यहां जंगल में लगी पनवाड़ी की फली खाने (eating poisonous pods in Roorkee) से चार बच्चों की मौत हो गई (Four children died). बच्चों के मौते के बाद दोनों घरों में मातम छाया हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के मुताबिक खानपुर वन रेंज में इमरान और सद्दाम वन गुर्जरों के परिवार रहते हैं, जो दूध बेच कर अपनी गुजर बसर करते हैं. दोनों परिवारों के 4 बच्चों ने शनिवार को खेलते समय पास ही के जंगल में पनवाड़ नाम की जहरीली फली के बीज खा लिए थे, जिसके बाद चारों बच्चों की हालत बिगड़ गई थी.
पढ़ें-Narco Test: इंजेक्शन लगाकर 'खींच' लेते हैं पूरा सच! कानूनी रूप से यह कितना सही?
आनन-फानन में परिजनो ने बच्चों को पास ही के अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां चारों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था. उपचार के दौरान तीन बच्चों की मौत हो गई थी, जिनके नाम शीबू, साफिया, बसीर और आशिफ़ा थे. वहीं, चौथी बच्ची की भी मंगलवार को देहरादून में उपचार के दौरान मौत हो गई है, जिसके बाद परिजनों में गम का माहौल है. बुग्गावाला कार्यवाहक थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह बाटोला ने बताया कि चौथी बच्ची की भी उपचार के दौरान मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में मौत हो गई है.