लक्सर:क्षेत्र के बालावाली गांव में देर रात दो पशु बाड़े में अचानक आग लग गई. आग लगने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. वहीं स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक वहां रखा सारा सामान और चार मवेशी जलकर खाक हो गए. लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.
आगजनी की सूचना पर लक्सर क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष और तहसीदार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. जिसके बाद पुलिस ने मृत मवेशियों का पंचनामा भरा. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.