लक्सर:पथरी थाना क्षेत्र के शाहपुर में बीते रोज हुई कार लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूटी गई गाड़ी के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत जेल भेज दिया है.
एसपी देहात परमेन्द्र सिंह डोभाल ने लूट का खुलासा करते हुए बताया कि पथरी थाना क्षेत्र के शाहपुर में एक शराब की दुकान में तमंचा दिखाकर वैगनआर कार की लूट की गई थी, जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर थाना प्रभारी पथरी के नेतृत्व में टीम लगातार काम कर रही थी, जिसमें पुलिस ने लूट की गाड़ी के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.