उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: ऋषिकुल पुल के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास, लोगों को मिलेगा फायदा - मंत्री मदन कौशिक

हरिद्वार के ऋषिकेश वॉर्ड स्थित पुलिया के जीर्णोद्धार को लेकर शिलान्यास किया गया. इस पुलिया के बन जाने से ऋषिकेश सहित पूरे शहरवासियों को इसका फायदा मिलेगा.

हरिद्वार
ऋषिकुल पुलिया के जीर्णोद्धार को लेकर शिलान्यास

By

Published : Sep 23, 2020, 2:33 PM IST

हरिद्वार: ऋषिकुल स्थित मुख्य मार्ग की पुलिया के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास बीजेपी नेता और पार्षदों ने संयुक्त रूप से पूजा कर किया. गौरतलब है ऋषिकुल स्थित पुलिया काफी समय से जीर्ण-शीर्ण थी. जिसके कारण क्षेत्र में बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या हो जाती थी.

ऋषिकुल पुलिया के जीर्णोद्धार को लेकर शिलान्यास

ऋषिकुल क्षेत्र के पार्षद ललित रावत की आग्रह पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने इस पुलिया निर्माण को स्वीकृत दी है. इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हरिद्वार के विकास के लिए संकल्पबद्ध है.

ये भी पढ़ें:ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी विधायक, पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका

इस पुलिया निर्माण से ना केवल ऋषिकुल वार्ड के लोगों को लाभ होगा, बल्कि पूरे शहर को इसका फायदा होगा. क्योंकि यह पुलिया मुख्य मार्ग पर स्थित है और शहर की समस्त जनता का आवागमन इसी मार्ग से होता है. वार्ड पार्षद ललित रावत ने कहा यह पुलिया पहले की अपेक्षा चौड़ी और ऊंची होगी. इस बार बिना पिलर की यह पुलिया बनने जा रही है. यह ऐतिहासिक कार्य ऋषिकुल क्षेत्र की जनता के लिए मदन कौशिक ने किया है.

नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार शहर में अनेकों विकास कार्य करा रही है. जिससे विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं और बजाय रचनात्मक सहयोग करने के आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं. मदन कौशिक द्वारा कराए जा रहे विकास कार्य को बताने की जरूरत नहीं है. चाहे शहर में भूमिगत बिजली लाइन हो या घर-घर गैस की पाइप लाइन हो. राष्ट्रीय राजमार्ग का तेजी से हो रहा निर्माण कार्य समेत अनेकों निर्माण कार्य शहर में चल रहे हैं. जिससे भाजपा सरकार की विकास की सोच उजागर होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details