उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डॉ. निशंक को मानव संसाधन विकास मंत्री बनाए जाने पर जनता में उत्साह - हरिद्वार न्यूज

हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को केंद्रीय मंत्रिमंडल में बड़ी जिम्मेदारी मिली है.ऐसे में हरिद्वार में उनके समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी माहौल है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी

By

Published : May 31, 2019, 6:07 PM IST


हरिद्वारः देश में एक बार फिर भारी बहुमत में केंद्र में मोदी सरकार सत्तारूढ़ हुई है. वहीं, मोदी कैबिनेट में हरिद्वार सांसद के रूप में चुने गए डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है. केंद्रीय मंत्रिमंडल में निशंक को मानव संसाधन विकास मंत्रालय का जिम्मा मिला है. ऐसे में हरिद्वार में उनके समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी माहौल है.

डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को मानव संसाधन विकास मंत्री बनाए जाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है.

मोदी सरकार की जीत और अपने सांसद को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर डॉ निशंक के समर्थकों ने जश्न मनाया. चंडीघाट झुग्गी बस्ती के लोगों ने एक अनोखे तरीके से खुशी मनाई गई. यहां के लोगों ने 51 लीटर दूध से मां गंगा का दुग्धअभिषेक किया.

यह भी पढ़ेंः निशंक को मंत्रीमंडल में शामिल किए जाने पर समर्थकों में खासा उत्साह, विधानसभा अध्यक्ष बोले-विकास को मिलेगी गति

हरिद्वार में मोदी सरकार की जीत और डॉ. निशंक के कैबिनेट मंत्री बनने पर लोगों ने गाजे-बाजे के साथ विशाल पदयात्रा निकाली. जिसके बाद नवनिर्मित चंडी देवी घाट पर 51 लीटर दूध से मां गंगा का दुग्धअभिषेक किया गया.

इस अवसर बस्ती के लोगों ने अपने सांसद एवं कैबिनेट मंत्री डॉ निशंक से चंडीघाट झुग्गी बस्ती को रेगुलर करने की मांग की.

बता दें कि चंडीघाट स्थित झुग्गी बस्ती अवैध रूप से बसी हुई है और यहां बड़ी संख्या में गरीब मजदूर तबका निवारत है. जिन्हें अब कैबिनेट मिनिस्टर से उम्मीद है कि उनका आशियाना उजड़ने से बच जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details