हरिद्वार:धर्मनगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार के सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण को समर्पित 8 वर्ष पूर्ण होने पर हरिद्वार के सेवा आश्रम संघ के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत मौजूद रहे. इस दोनों ही नेताओं ने अग्निपथ योजना पर बेबाकी से अपने विचार रखें. दोनों ने ही अग्निपथ योजना को देशहित के साथ ही युवाओं के भविष्य के लिए बेहतर योजना बताया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने अग्निपथ का विरोध करने वालों से सवाल किये हैं. उन्होंने कहा यह कौन लोग हैं, जो अग्निपथ का विरोध कर रहे हैं. इन्हें पहचानने की जरूरत है. उन्होंने कहा जिन युवाओं के मन में देशभक्ति का जज्बा है, उसे इसमें प्रवेश अवश्य मिलेगा. जिनको सेना में भर्ती होना है वो भर्ती रेगुलर होगी. अब दो साल बाद सेना ने भी भर्ती खोल दी है, जो लोग इसका विरोध किसी के बहकावे में आकर कर रहे हैं. उन्हें देशभक्ति और देश से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने नौजवानों से इस योजना का फायदा लेने की अपील की है. उन्होंने कहा इसे योजना से युवाओं का भविष्य बेहतर होगा.