हरिद्वार:कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी रविवार को हरिद्वार दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में निजी आयुर्वेदिक कॉलेज द्वारा मनमाने ढंग से छात्रों से फीस वसूले जाने का विरोध किया. वहीं, आंदोलन पर बैठे छात्रों का भी समर्थन किया.
बता दें कि हरिद्वार दौरे पर आए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. प्रकाश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड के निजी आयुर्वेदिक कॉलेज अपने मनमाने ढंग से छात्रों से फीस वसूल रहे हैं. जोशी ने कहा कि निजी कॉलेजों पर न्यायालय के आदेशों का भी कोई असर नहीं हो रहा है.