रुड़की: चुनावी समर में नेताओं के दल-बदल का खेल जारी है. कई नेता पार्टी की उपेक्षा से नाराज हैं. साथ ही चुनाव के वक्त कुछ नेताओं का पार्टी आलाकमाना से भरोसा टूटा रहा है, तो वे दूसरी पार्टी में जाने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. वहीं रुड़की में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, जहां पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह ने आज अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ दी है. उनके इस फैसले से सियासत गर्मा गई है.
हरिद्वार जिले की राजनीति में अच्छा खासा दखल रखने वाले और पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह ने आज अपने समर्थकों सहित कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है. पूर्व विधायक ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि बड़े नेताओं के कारण पार्टी कई गुटों में बटी है. जिस कारण किसी भी छोटे या बड़े चुनाव में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को जीत नहीं मिल पाती है. उन्होंने कहा कि गुटबाजी के चलते कार्यकर्ताओं का मनोबल भी गिर जाता है.