उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व IPS सुरेश कुमार भंडारी ने थामा AAP का दामन, कई दावेदारों को मिला टिकट

हरिद्वार में पूर्व आईपीएस सुरेश कुमार भंडारी ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने भंडारी को पार्टी की सदस्यता दिलाई. वहीं, आप ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है.

Suresh Kumar Bhandari joins AAP in haridwar
सुरेश कुमार भंडारी ने धामा AAP का दामन

By

Published : Jan 11, 2022, 8:58 PM IST

उत्तराखंड: विधानसभा चुनाव सामने आते ही तमाम राजनीतिक दलों में लोगों के जुड़ने का सिलसिला जारी हो गया है. इसी कड़ी में पूर्व आईएएस सुरेश कुमार भंडारी ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरा सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने सुरेश कुमार को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

कर्नल कोठियाल ने कहा कि सुरेश कुमार भंडारी गोवा, दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार में अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. सुरेश भंडारी ने संघर्ष भरे जीवन को करीब से देखा है. उनके पिता के स्वर्गवास के बाद उनकी पढ़ाई नौनिहाल में हुई. जब बिजली के अभाव में भंडारी ने अपनी शिक्षा पूरी की तो उन्होंने गांव में बिजली पहुंचाने के लिए अपनी जमीन पर पन बिजली के माध्यम से विद्युत पैदा कर पूरे गांव और आसपास के इलाके में बिजली पहुंचाई. उन्होंने पहाड़ के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए एक लैब की स्थापना भी की. इसके साथ ही उनका सामाजिक संस्थाओं से सीधा जुड़ाव भी रहा है.

सुरेश भंडारी ने भी कहा कि उन्होंने आप की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन की है. क्योंकि आप ने दिल्ली में विकास के आयाम स्थापित किए हैं. उन्हें उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर उत्तराखंड में भी पार्टी ने जो गारंटी दी है, वह हर हाल में पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: AAP ने जारी की 18 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, डोईवाला से लड़ेंगे राजू मौर्य

वहीं, आज आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की. जिसमें हरिद्वार की ज्वालापुर सीट से ममता सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. ममता सिंह ने कहा कि क्षेत्र के भाजपा विधायक विकास कराने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं. पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं. युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं. अब जनता हकीकत जान चुकी है कि एकमात्र आम आदमी पार्टी ही है, जो कहती है, वो धरातल पर करती है. आप की सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर विकास योजनाएं संचालित की जाएंगी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाएगा.

वहीं, रुद्रप्रयाग के केदारनाथ विधानसभा से आप ने सुमंत तिवारी को प्रत्याशी घोषित किया है. सुमंत को प्रत्याशी बनाये जाने पर आप कार्यकर्ताओं के साथ ही तीर्थ पुरोहित समाज ने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप से सीएम चेहरा सेवानिवृत कर्नल अजय कोठियाल के साथ ही पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त किया है.

डोईवाला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने राजू मौर्य को प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं, राजू मौर्य ने बीजेपी और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने जनता को लूटने का काम किया है. इस बार जनता के सामने तीसरा विकल्प आप के रूप में है. जनता दोनों पार्टियों की नीतियों से खुश नहीं है. 2022 में डोईवाला की जनता आम आदमी पार्टी को चुनने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details