रुड़की: नगर निगम रुड़की के मेयर गौरव गोयल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब नगर निगम के पूर्व कर्मचारी ने मेयर गौरव गोयल पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है. इतना ही नहीं पूर्व कर्मचारी ने दावा किया है कि उनके पास इन आरोप के सबूत भी हैं.
बता दें कि इसके पहले रूड़की मेयर गौरव गोयल के खिलाफ एक महिला ने गंगनहर कोतवाली में छेड़छाड़ और अश्लील हरकत का आरोप लगाया था. पुलिस अभी मामले की जांच ही कर रही थी कि अब उन पर निगम के पूर्व कर्मचारी नीरज अग्रवाल ने भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है. जिससे उनकी मुसीबत कम होने के बजाय बढ़ गई है.
पढ़ें-मेयर गौरव गोयल पर लगे आरोपों पर फ्रंटफुट पर कांग्रेस, मुकदमा दर्ज करने की मांग
नीरज अग्रवाल का आरोप है कि रुड़की नगर निगम ने नालों की सफाई के लिए जो नाला गैंग की टीम बनाई थी उनमें काफी नाम फर्जी है. जिनके खाते में बिना कुछ करें नगर निगम से सैलरी आई है. कर्मचारी का दावा है कि फर्जी नामों में एक नाम उनका भी है. उनके खाते में भी बिना कुछ करे सैलरी आई है. जिसे बैंक से निकालकर उन्होंने मेयर गौरव गोयल को दी है.