उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में BJYM पूर्व मडंल अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की मौत, शादी के कार्ड बांटने जा रहे थे दोनों - Death of former Mandal President of BJP Yuva Morcha

सड़क दुर्घटना में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष की मौत हो गई है.भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष हर्षित गर्ग अपने एक दोस्त के साथ अपनी बहन की शादी के कार्ड बांटने कार से यमुनानगर जा रहे थे. तभी वो हादसे का शिकार हुए.

former-divisional-president-of-bjp-yuva-morcha-harshit-garg-died-in-a-road-accident
सड़क दुर्घटना का शिकार हुए भाजयुमो के पूर्व मडंल अध्यक्ष-उपाध्यक्ष

By

Published : Jan 9, 2022, 5:24 PM IST

रुड़की: भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये. वहीं भीषण सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद से ही दोनों घरों में मातम पसरा है.

दरअसल, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष हर्षित गर्ग अपने एक दोस्त के साथ अपनी बहन की शादी के कार्ड बांटने कार से यमुनानगर जा रहे थे. जैसे ही वे सरसावा के पास पहुंचे तभी उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई. जिसमें कार सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद से ही दोनों के घरों में मातम पसरा है. शहर में भी शोक की लहर है.

पढ़ें-बर्फ की सफेद चादर से ढका बदरीनाथ और गंगोत्री धाम, माइनस 10 डिग्री पहुंचा तापमान

बता दें भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष हर्षित गर्ग की बहन की शादी 22 जनवरी को होनी है. शादी की तैयारियों को लेकर वह पिछले कई दिनों से व्यस्त थे. आज सुबह वह अपने दोस्त अमन कश्यप के साथ कार में सवार होकर यमुनानगर जा रहे थे, तभी ये हादसा घटित हुआ.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details