हरिद्वार: विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल की राजनीति तेज हो गई है. पिछले 20 सालों से कांग्रेस में रहे जिला सहकारी बैंक के पूर्व डायरेक्टर सुशील राठी (Former director of cooperative bank Sushil Rathi) ने भाजपा का दामन थाम लिया है. हरिद्वार स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद (Cabinet Minister Swami Yatishwaranand) ने सुशील राठी को आज भाजपा की सदस्यता दिलाई.
इस दौरान कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने कहा पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर सुशील राठी ने भाजपा ज्वॉइन की है. उन्हें पूरा विश्वास है कि उनके भाजपा में आने से पार्टी को ओर भी ज्यादा मजबूती मिलेगी.