उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व CM त्रिवेंद्र और BJP नेताओं ने बैसाखी पर गंगा में लगाई डुबकी

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने आज हरिद्वार में गंगा में आस्था की डुबकी लगाई.

haridwar news
त्रिवेंद्र गंगा स्नान

By

Published : Apr 14, 2021, 8:54 AM IST

हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ चल रहा है. आज तीसरा शाही स्नान और बैसाखी भी है. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई नेताओं ने गंगा में डुबकी लगाई. साथ ही मां गंगा की पूजा-अर्चना भी की.

हरिद्वार में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत.

बता दें कि आज हरिद्वार में महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान है. आज तड़के से हरिद्वार में स्नान का सिलसिला शुरू हो गया था. इसका मौका न गंवाते हुए बीजेपी नेताओं ने भी गंगा में स्नान किया. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तड़के तकरीबन 3 बजे गंगा में स्नान किया. जबकि, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने 3:30 पर अपने परिवार के साथ गंगा में आस्था की डुबकी लगाई, वहीं, प्रेमचंद अग्रवाल ने करीब 5:30 बजे हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर गंगा में स्नान किया.

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल.

ये भी पढ़ेंःबैसाखी पर हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालु लगा रहे गंगा में डुबकी

महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान सभी 13 अखाड़े करेंगे. इसमें सात संन्यासी अखाड़े और तीन बैरागी अखाड़े हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड पर आस्था की डुबकी लगाएंगे. ऐसे में मेला प्रशासन ने अखाड़ों के स्नान करने का समय तय किया है. मां गंगा के पावन तट पर हरिद्वार महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु धर्मनगरी हरिद्वार में मौजूद हैं. वहीं, हरिद्वार में शाही स्नान को लेकर अद्भुत छटा बिखरी हुई है. मेष संक्रांति के मौके पर हरिद्वार महाकुंभ में तीसरा शाही स्नान हो रहा है.

गंगा में डुबकी लगाते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक.

ABOUT THE AUTHOR

...view details