उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व सीएम तीरथ ने साधी चुप्पी - उत्तराखंड बीजेपी न्यूज

बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और नैनीताल विधानसभा सीट से उनके विधायक बेटे संजीव आर्य सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. दोनों के कांग्रेस में शामिल होने पर जब पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली.

पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत
पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

By

Published : Oct 11, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 5:39 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सोमवार को हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने नीलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान जब उनसे बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और नैनीताल विधानसभा सीट से उनके विधायक बेटे संजीव आर्य के पार्टी छोड़ने और कांग्रेस में शामिल होने पर सवाल किया गया, तो वे चुप्पी साध गए.

पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को नीलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मीडिया से बात की. इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि उन्होंने भोलेनाथ से प्रार्थना कर विनती की है कि ईश्वर देश और विश्व को इस कोविड-19 महामारी से जल्द से जल्द निजात दिलाएं. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा भगवान भोलेनाथ के मंदिर में कोविड काल में मृत्यु का ग्रास बने लोगों की आत्मा की शांति के लिए हवन भी किया.

यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व सीएम तीरथ ने साधी चुप्पी

पढ़ें-'जाने वाले को कहां रोक सका है कोई'... यशपाल आर्य के जाने पर बोले CM धामी

वहीं जब उनसे कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके विधायक बेटे संजीव आर्य के कांग्रेस में शामिल होने पर सवाल किया गया, तो वे सवालों से कन्नी काट गए और बिना कुछ कहे वहां से चले गए.

बता दें कि सोमवार उत्तराखंड बीजेपी को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. बीजेपी सरकार में कद्दावर नेता और सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व उनके विधायक बेटे संजीव आर्य ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. सोमवार को दोनों बाप-बेटे ने दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ली.

Last Updated : Oct 11, 2021, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details