देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सियासी घटनाक्रम ने हलचल मचा दी है. जहां हरक सिंह रावत को बीजेपी ने बाहर का रास्ता दिखाया है तो वहीं, उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य को पार्टी में शामिल किया है. इन सभी के बीच इस तरह की बातें भी सामने आ रही हैं कि बीजेपी के अन्य नेता भी कांग्रेस में जा सकते हैं. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने तमाम कयासबाजी पर विराम लगाते हुए कहा कि हरक सिंह रावत के अलावा कोई भी पार्टी से नहीं जा रहा है.
उत्तराखंड में लगातार सियासी घटनाक्रम जारी है तो वहीं इसी घटनाक्रम के बीच बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सक्रिय हो गए हैं. इतना ही नहीं बीते एक हफ्ते के भीतर रमेश पोखरियाल निशंक कई बार मीडिया के सामने आ चुके हैं. इसी कड़ी में हरक सिंह रावत के निष्कासन पर निशंक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और हरक सिंह रावत को बाहर निकालकर पार्टी ने संदेश दिया है कि यह पार्टी किसी के दबाव में काम नहीं करेगी.
ये भी पढ़ेंःहरक सिंह की बर्खास्तगी: सीएम धामी बोले- परिवार के लोगों के लिए मांग रहे थे टिकट, इसलिए निकाला
रमेश पोखरियाल निशंक ने हरक सिंह रावत के अलावा अन्य नेताओं के कांग्रेस में जाने की कयासबाजी पर विराम लगाते हुए कहा कि उन्होंने खुद उमेश शर्मा काऊ, प्रदीप बत्रा और अन्य लोगों से बात की है. उनकी बात कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन से भी हुई है. सबने एक सुर में बीजेपी को मजबूत करने की बात कही है. ऐसे में कोई भी बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल नहीं हो रहा है.