रुड़की:पूर्व सीएम हरीश रावत के ट्वीट को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया. वहीं रुड़की पहुंचे हरीश रावत ने उत्तराखंड की सियासत को लेकर फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में अस्थिरता का माहौल चल रहा है. हर दो-तीन साल में राज्य में कुछ न कुछ बदल रहा है, जिससे राज्य का विकास भी बाधित हो रहा है.
दरअसल, दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद जहां देशभर में राजनीतिक चिंतन मंथन हो रहा है, तो वहीं उत्तराखंड में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि इनदिनों प्रदेश में अस्थिरता का माहौल है और राजनीति में कई तरह की चर्चाएं चल रही है जो चिंताजनक है.
बीजेपी नेतृत्व परिवर्तन पर बोलेत पूर्व सीएम हरीश रावत. ये भी पढ़ेंःअचानक देहरादून पहुंचे MHRD मिनिस्टर, नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं का बाजार गर्म
वहीं, आरक्षण पर बोलते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से कुछ अपेक्षा की है. इसका समाधान निकलना चाहिए. साथ ही बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी का मकसद समाज को आपस में लड़ाना है और वोट बैंक की राजनीति करना है. ऐसे में प्रदेश की सरकार विकास से भटक चुकी है.
बता दें कि हरीश रावत और कांग्रेस नेता मंत्री प्रसाद नैथानी मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा से देव याचना यात्रा की शुरुआत करेंगे. इस यात्रा का समापन खटीमा में होगा. जबकि, इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य राज्य में रुके विकास कार्यों को गति देना है.