उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में उतरे हरीश रावत, मौन व्रत रखकर सरकार का किया विरोध

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लक्सर में गन्ने का खरीद मूल्य घोषित न किए जाने के विरोध में एक घंटे का मौन उपवास रखा. हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से किसान ही नहीं बल्कि आम लोग भी परेशान हैं.

laksar
लक्सर

By

Published : Nov 5, 2021, 8:05 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 8:50 PM IST

लक्सर:पूर्व सीएम हरीश रावत लक्सर पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य सरकार द्वारा गन्ने का खरीद मूल्य घोषित न किए जाने के विरोध में 1 घंटे का मौन व्रत रखा. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत के पक्ष में जमकर नारेबाजी की.

हरिद्वार के लक्सर पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने गन्ना खरीद का मुल्य घोषित न करने पर एक घंटे का मौन व्रत रखा. मौन व्रत के बाद हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार की नीतियों से किसान ही नहीं बल्कि आम लोग भी परेशान हैं.

किसानों के समर्थन में उतरे हरीश रावत

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ के गर्भगृह से LIVE प्रसारण पर भड़की कांग्रेस, गोदियाल बोले- PM ने तोड़ी मर्यादा

हरीश रावत ने कहा कि आज महंगाई अपने चरम पर है. दाल, हरी सब्जी से लेकर गैस सिलेंडर तक के दाम आसमान छू रहे हैं. उन्होंने सरकार से कहा कि अब जल्द पिराई सत्र शुरू करने, गन्ने पर नीति बनाने, खाद की व्यवस्था करने और धान खरीद के लिए उचित पॉलिसी बनाने की जरुरत है.

Last Updated : Nov 5, 2021, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details