हरिद्वार:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा प्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों से मुलाकात का दौरा अल्मोड़ा से शुरू होकर हरिद्वार पहुंच गया है. रविवार को हरीश रावत ने हरिद्वार के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों से मुलाकात कर उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित किए.
हरिद्वार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों से मिले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जन्म शताब्दी के दिन से प्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों से मुलाकात कर उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर रहे हैं. रविवार को मुलाकात का क्रम अल्मोड़ा से शुरू होकर हरिद्वार पहुंचा. वहीं, अभीतक हरीश रावत लगभग तीन सौ से अधिक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों से मिल चुकें हैं.
ये भी पढ़े:दुष्कर्म या हत्या के आरोप साबित होने पर हटाए जाएं नेता : सुब्रह्मण्यन स्वामी
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया कि आज हम जिस आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं, उसके पीछे हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का ही बलिदान है. जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना आजादी की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया. साथ ही बताया कि देश की आजादी में उत्तराखंड का बड़ा योगदान रहा है. आज भी प्रदेश में सैकड़ों ऐसे परिवार निवास कर रहे हैं, जिनके परिजनों का स्वतंत्रता के आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. ऐसे में कांग्रेस का प्रयास है कि ऐसे वीरों के परिवारों से मुलाकात कर उनका अभिनंदन किया जाए.