लक्सर: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज से 75 किलोमीटर की भारत जोड़ों तिरंगा यात्रा की शुरुआत की है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 75 वें जन्मदिवस पर इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के गीत गाते हुए यात्रा से जुड़े हैं. ये यात्रा लक्सर के बालावाली तिराहे से शुरु होते हुए देहरादून में संपन्न होगी.
कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई ने कहा कि केंद्र सरकार बेरोजगारी, गरीबी और देश की आर्थिक स्थिति सहित हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. अपनी इन्हीं विफलताओं को छुपाने के लिए सरकार जनता का ध्यान इन महत्वपूर्ण मुद्दों से हटाकर दूसरों मुद्दों पर लगाने का प्रयास कर रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आज देश में किसानों की हालत बड़ी ही खस्ता है. किसान के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. उन्हें उनकी फसलों का वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है. लेकिन सरकार को कुछ लेना देना नहीं है.