रुड़की/हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी पूरी तैयारी शुरू कर दी है. दलित वर्ग को पार्टी से जोड़ने के लिए पूर्व मंत्री यशपाल आर्य पर भरोसा जताया गया है. इसी कड़ी में मंगलौर पहुंचे पूर्व मंत्री यशपाल आर्य ने दलित सम्मेलन को संबोधित किया और बेबाकी से दलित समाज को एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ने को कहा. इस कार्यक्रम के बाद यशपाल आर्य हरिद्वार के जयराम आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी से आशीर्वाद लिया और कार्यकर्ताओं से भेंट की.
वहीं, मंगलौर में दलित सम्मेलन को संबोधित करते हुए आर्य ने कहा कि, अबतक बीजेपी और बसपा दलितों के वोट हासिल करते रहे लेकिन इनके लिए कभी कुछ नहीं किया. उन्होंने सम्मेलन में आए सभी दलितों से आह्वान करते हुए कहा कि दलित समाज का हित कांग्रेस पार्टी में ही सुरक्षित है. कांग्रेस ही दलित समाज को आगे बढ़ा सकती है.
ये भी पढ़ेंःकांग्रेस ने जारी की 109 पदाधिकारियों की सूची, सभी 70 सीटों पर कॉर्डिनेटर और ऑब्जर्वर नियुक्त
कांग्रेस में दलितों का सम्मान:उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दलितों को विकास से काफी दूर रखा है. भाजपा के लोग दलितों का सम्मान करना नहीं जानते. यहां तक कि भाजपा सरकार ने दलितों के लिए किसी तरह की कोई योजना भी नहीं चलाई. जबकि कांग्रेस पार्टी सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूर्ण बहुमत सरकार आने पर देहरादून में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाई जाएगी. सरकार में सभी वर्गों का विकास किया जाएगा.
इस मौके पर कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन भी मौजूद रहे. उन्होंने भी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज दलित समाज अपने अधिकारों को लेकर जागरुक हो चुका है और वह किसी के बहकावे में आने वाला नहीं है. आज सभी वर्ग कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ चुके हैं, जिसका लाभ 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को होगा.