हरिद्वारः भले ही बीजेपी किसी भी तरह की गुटबाजी न होने का लाख दावे करे, लेकिन हरिद्वार में तस्वीरें बीजेपी की गुटबाजी बयां कर रही हैं. जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि कहीं न कहीं एक दूसरे से बैर है. तभी तो पोस्टरों से बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की तस्वीर ही गायब है.
दरअसल, हरिद्वार के भल्ला इंटर कॉलेज के मैदान पर जिला पंचायत अध्यक्ष समेत सदस्यों को शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत की. हालांकि, मदन कौशिक भी शामिल हुए, लेकिन इससे पहले पूरे हरिद्वार में जिला पंचायत शपथ ग्रहण समारोह के पोस्टर लगाए गए. जिसमें बीजेपी की अंदरूनी गुटबाजी उन पोस्टरों में साफ दिखाई दिया.
पोस्टर में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अमित चौहान ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार ग्रामीण से पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद की तो बड़ी फोटो लगाकर उनका धन्यवाद किया गया था, लेकिन पूरे पोस्टरों में लाख ढूंढने के बाद भी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे और हरिद्वार के मौजूदा विधायक मदन कौशिक की तस्वीर कहीं पर भी देखने को नहीं मिली. बल्कि, छोटे से लेकर बड़े सभी नेताओं की तस्वीर साफ नजर आई. ऐसे में जाहिर हो रहा है कि मदन कौशिक की तस्वीर या तो लगाना भूल गए हैं या फिर जानबूझकर नहीं लगाई गई.
ये भी पढ़ेंःCM धामी vs मदन कौशिक: वो बड़े कारण, जिन्होंने बढ़ाई दूरियां!
बता दें कि इन दिनों हरिद्वार में दो गुट काम कर रहे हैं. एक गुट मदन कौशिक का है तो वहीं दूसरा गुट स्वामी यतीश्वरानंद का है. स्वामी यतीश्वरानंद इन दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खासमखास बने हुए हैं. जिस कारण से उन्हें विधायक न होने के बावजूद भी कई जिम्मेदारियां दी गई हैं. जिसमें एक जिम्मेदारी थी कि हरिद्वार में जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाना. जिसमें वह सफल भी रहे.
वहीं, मदन कौशिक गुट इन दिनों काफी कमजोर दिखता नजर आ रहा है. क्योंकि मौजूदा समय में न तो मदन कौशिक के पास कोई बड़ा पद है न ही कैबिनेट में जगह. न ही सरकार में सही से फिलहाल पकड़ है. ऐसे में लोगों में चर्चा है कि मदन कौशिक को धीरे-धीरे कर दरकिनार किया जा रहा है.