भाजपा के पूर्व पार्षद पर चाकू से हमला, हालत गंभीर - News Haridwar
21:14 March 19
हरिद्वार में अपराधियों के हौलसे बुलंद हैं. एक युवक ने भाजपा के पूर्व पार्षद पर चाकू से हमला कर दिया.
हरिद्वार : कोतवाली क्षेत्र के अपर रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया. जब भाजपा के पूर्व पार्षद और वर्तमान में मंडल मंत्री राहुल पर आपसी रंजिश के चलते चाकू से हमला हो गया. कोतवाली क्षेत्र के अपर रोड स्थित पूर्व पार्षद की दुकान के पास हमला हुआ.
बताया जा रहा है कि आरोपी सचिन ने आपसी रंजिश में पूर्व पार्षद राहुल पर हमला किया है. इस दौरान पूर्व पार्षद के गले पर चाकू लगा. जिससे पूर्व पार्षद राहुल घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.