ऋषिकेश/लक्सर: तपोवन क्षेत्र के में एक घर के भीतर अजगर दिखाई दिया, जिससे आस-पड़ोस में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर किसी तरह घर से बाहर निकाला और जंगल में छोड़ दिया. उधर, लक्सर के गांव में भी मगरमच्छ और किंग कोबरा दिखाई दिया. जिन्हें घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.
ऋषिकेश के तपोवन स्थित एक घर में एक बड़ा सा अजगर दिखाई दिया. जिससे पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि ये अजगर देखने में काफी बड़ा था. लोगों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया गया. वनकर्मी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि अजगर की लंबाई करीब साढे़ 8 फुट थी.