उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती: लक्सर में छात्रों का प्रदर्शन, परीक्षा रद्द करने की मांग - forest guard recruitment case

प्रदेश में 16 फरवरी को आयोजित की गई वन आरक्षी की परीक्षा में धांधली की बात सामने आई है. जिसको लेकर छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी. छात्रों का कहना है कि परीक्षा में मोबाइल का इस्तेमाल किया गया है.

laksar Hindi News
laksar Hindi News

By

Published : Feb 22, 2020, 4:54 AM IST

Updated : Feb 22, 2020, 9:40 AM IST

लक्सर:16 फरवरी को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSC) की ओर से आयोजित वन आरक्षी भर्ती परीक्षा में कई जगहों पर नकल होने की बात सामने आई है. जिसके बाद लक्सर में भारी संख्या में छात्रों ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की. साथ ही उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर परीक्षा दोबारा कराने मांग की है. वहीं, परीक्षा में नकल करवाने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से नकल के लिए इस्तेमाल किए गए ब्लूटूथ और फोन बरामद हुए हैं.

छात्रों ने लगाया वन आरक्षी परीक्षा में धांधली का आरोप.

लक्सर में छात्रों का आरोप है कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामग्री का प्रयोग करना वर्जित है, साथ ही गैरकानूनी भी है. इस परीक्षा में इन नियमों का उल्लंघन किया गया है. परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया पर ओएमआर शीट वायरल हुई है. जिससे यह पता चलता है कि परीक्षा में धांधली कराई गई है.

पढ़ें- चमोली में मौजूद हैं कई पौराणिक शिव मंदिर, जहां लगा रहता है भक्तों का तांता

प्रदर्शकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जाए और परीक्षा दोबारा कराई जाए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो आने वाले समय में जगह-जगह धरना प्रदर्शन किया जाएगा. बता दें, 16 फरवरी रविवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से वन आरक्षी की परीक्षा दो पारियों में कराई गई थी. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि परीक्षा के नियमों का उल्लंघन किया गया है. परीक्षा में मोबाइल का प्रयोग किया है.

Last Updated : Feb 22, 2020, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details