उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर की पहाड़ी पर लगी आग, बुझाने में जुटी वन विभाग की टीम - हरिद्वार ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड में अभी तक गर्मी ने दस्तक भी नहीं दी, लेकिन जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी हैं. ताजा मामला हरिद्वार जिले का है. यहां मनसा देवी की पहाड़ी पर गुरुवार शाम को अचानक आग गई.

Forest fire
फायर सीजन शुरू

By

Published : Feb 17, 2022, 10:17 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 10:25 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड में फायर सीजन शुरू होते ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. ताजा मामला हरिद्वार जिले से सामने आया है. यहां गुरुवार शाम को मनसा देवी की पहाड़ी पर अचानक आग लग गई. आग धीरे-धीरे विकराल हो रही है. इस आग की चपेट में राजाजी नेशनल पार्क का बड़ा हिस्सा जल रहा है. मनसा देवी की पहाड़ी में लगी आग को बुझाने के लिए वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन की टीमें लगी हुई हैं. लेकिन अभीतक टीम को कोई कामयाबी नहीं मिली है.

पढ़ें-भारत को आंख दिखा रहा नेपाल, काली नदी पर बन रहे तटबंध का किया विरोध, स्थानीय प्रशासन ने दिया कड़ा जवाब

बता दें कि ठंड कम होने के साथ ही वनों में आग का खतरा बढ़ने लगता है, जिसके चलते वन विभाग हर साल 15 फरवरी से 15 जून तक की समयावधि को फायर सीजन मानता है. फायर सीजन में सबसे ज्यादा आग पर्वतीय इलाकों के जंगलों में लगती है.

Last Updated : Feb 17, 2022, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details