उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर की पहाड़ियों पर लगी आग, वनकर्मियों के छूटे पसीने - हरिद्वार में वनाग्नि की घटना

वन विभाग हर साल 15 फरवरी से 15 जून के बीच का समय फायर सीजन घोषित करता है. क्योंकि इस दौरान जंगलों में आग की घटनाएं सबसे ज्यादा देखने को मिलती है. इन घटनाओं पर काबू पाने के लिए वन विभाग हर साल योजना भी बनाता है, लेकिन वो धरातल पर उतनी कारगर साबित नहीं होती है, जितना उन्हें फाइलों में बताया जाता है.

forest Fire in Haridwar
forest Fire in Haridwar

By

Published : Mar 5, 2021, 3:50 PM IST

हरिद्वार: फायर सीजन की शुरुआत के साथ ही उत्तराखंड के जंगल धधकने लगे है. शुक्रवार को हरिद्वार जिले में राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से लगी मनसा देवी मंदिर की पहाड़ियों पर स्थित जंगल में अचानक आग लग गई थी. जिसकी जानकारी राजाजी पार्क प्रशासन को दी गई. वन विभाग और राजाजी पार्क प्रशासन की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.

मनसा देवी मंदिर की पहाड़ियों पर लगी आग.

शुक्रवार को मनसा देवी मंदिर पहाड़ियों पर लगी आग को लेकर वन क्षेत्राधिकारी विजय सैनी ने बताया कि पार्क का यह क्षेत्र आबादी से लगा हुआ है. इसीलिए यहां पर कई बार मानवीय भूल के कारण आग लगने की घटनाएं होती हैं. आज भी ऐसी ही घटना की सूचना मिली. जिसके बाद पार्क कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास करने लग गए. आग पर काबू किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं. आग से बचाव के लिए वन क्षेत्र से लगी आबादी वाले इलाकों में कई फायर वॉच चौकियां बनाई गई है.

पढ़ें-देहरादून IMA में प्रशिक्षु कैडेट्स के बीच मारपीट, प्रशासन ने शुरू की मामले की जांच

उत्तराखंड में मौसम का पारा चढ़ने के साथ ही वनाग्नि की घटनाओं में भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. वन विभाग हर साल 15 फरवरी से 15 जून के बीच का समय फायर सीजन घोषित करता है. क्योंकि इस दौरान जंगलों में आग की घटनाएं सबसे ज्यादा देखने को मिलती है. इन घटनाओं पर काबू पाने के लिए वन विभाग हर साल योजना भी बनाता है, लेकिन वो धरातल पर उतनी कारगर साबित नहीं होती है, जितना उन्हें फाइलों में बताया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details