हरिद्वारःवन प्रभाग के नए डीएफओ धर्म सिंह मीणा कार्यभार संभालने के कुछ ही दिनों बाद ही विवादों में घिर गए हैं. हरिद्वार वन प्रभाग में कार्यरत कर्मचारी अपने नये डीएफओ (Divisional Forest Officer) की कार्यशैली से खासा नाराज दिखाई दे रहे हैं. कर्मचारियों ने उत्तरांचल फॉरेस्ट मिनिस्ट्री एसोसिएशन के बैनर तले वन प्रभाग हरिद्वार के कार्यालय के बाहर डीएफओ के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर सरकार से डीएफओ के स्थानांतरण की मांग की.
हरिद्वार वन प्रभाग के नए डीएफओ धर्म सिंह मीणा, कार्यालय के कर्मचारियों से गलत व्यवहार के कारण कर्मचारियों के निशाने पर आ गए हैं. वन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने सोमवार को दो दिवसीय कार्य बहिष्कार करते हुए वन प्रभाग के गेट पर डीएफओ के खिलाफ धरना दिया.
हरिद्वार वन प्रभाग के DFO के खिलाफ धरने पर वनकर्मी प्रदर्शन कर रहे वन विभाग के कर्मचारी शेखर चंद्र जोशी ने कहा कि डीएफओ धर्म सिंह मीणा द्वारा जब से कार्यभार संभाला गया है. तब से वह कार्यालय के कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं. साथ ही कर्मचारियों पर अनर्गल आरोप भी लगा रहे हैं. कर्मचारियों ने शासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 2 दिन के भीतर डीएफओ के व्यवहार में बदलाव नहीं आता है या फिर शासन द्वारा उनका स्थानांतरण नहीं किया जाता है तो एसोसिएशन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन की होगी.
ये भी पढ़ेंः सेलंग के पास बार-बार बाधित हो रहा बदरीनाथ NH, भूस्खलन ने बढ़ाई परेशानी
डीएफओ धर्म सिंह मीणा द्वारा अभद्र व्यवहार के पीड़ित वरिष्ठ सहायक लिपिक आशीष उप्रेती ने बताया कि डीएफओ धर्म सिंह मीणा द्वारा पिछली 5 दिसंबर को कार्यभार संभाला गया, इसके बाद वे मात्र 2 दिन ही कार्यालय में पहुंचे और पहुंचते ही कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि डीएफओ ने उन्हें कई अभद्र बातें भी बोली.