हरिद्वार: ग्रामीण क्षेत्र में आए दिन रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों के आने से लोग खौफ में रहते हैं. आज हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र स्थित कटारपुर गांव के नाले में मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान नूतन कुमार ने वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी. वन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर वापस गंगा में छोड़ा दिया.
ये भी पढ़ें:गलवान हिंसा : घटनास्थल पर 40 दिनों से पड़े हैं बड़ी संख्या में सैन्य वाहन
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन जंगली जानवर आने से लोगों को अपनी जान का खतरा बना रहता है. वन विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मगरमच्छ को आने से रोकने के लाख दावे किए जाते हैं, लेकिन दावे हवा-हवाई साबित होते हैं. गनीमत रही कि आज कटारपुर गांव के नाले में दिखाई दिए मगरमच्छ ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. समय रहते ही मगरमच्छ के आने की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
बरसात के सीजन में ग्रामीण क्षेत्रों की जमीनें जल मग्न हो जाती हैं. इसी वजह से मगरमच्छ गंगा से निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों में आ जाते हैं. ग्रामीणों ने मगरमच्छ को ग्रामीण क्षेत्रों में आने से रोकने के लिए वन विभाग से कई बार गुहार लगाई, लेकिन वन विभाग द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई. इससे मगरमच्छ गंगा से निकलकर आबादी वाले क्षेत्रों में आ जाते हैं.