उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाली में फंसा नील गाय का बच्चा, दो घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

रुड़की के गंगनहर में बहकर नील गाय का एक बच्चा नाले में फंस गया. करीब दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद माह को सकुशल बाहर निकालकर जंगल मे छोड़ दिया गया.

image.
नाली में फंसा नील गायं का बच्चा.

By

Published : Dec 5, 2019, 8:09 PM IST

रुड़की: गंगनहर के तेज बहाव में बहकर नील गाय का एक बच्चा एक नाले में फंस गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया. करीब दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गाय को सकुशल बाहर निकालकर जंगल में छोड़ दिया गया.

मामला रुड़की के गंगनहर क्षेत्र का है. यहां एक नील गाय का बच्चा (माह) घूमते-घूमते गंगनहर में गिर गया और तेज बहाव में बहकर रुड़की के एक नाले में फंस गया. वन विभाग की टीम और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद माह को नाली से बाहर निकाला और जंगल में छोड़ दिया.

पढ़ें- देहरादून: अभेद्य होगी आईएमए की सुरक्षा, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर

वन विभाग की टीम के मुताबिक, माह को पकड़ने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोगों का भी काफी योगदान रहा. उन्होंने बताया माह को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details