हरिद्वार:कोरोना संक्रमण ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल रहा है. उसको देखते हुए वन विभाग भी सतर्क हो गया है. वन विभाग की ओर से अब जंगलों में रहने वाले वन विभाग के कर्मचारी और वन गुर्जरों को आइसोलेशन के लिए सरकारी कक्ष दिया जाएगा. हरिद्वार के जंगलों में वन गुर्जर और वन विभाग के कर्मी भी निवास करते हैं. इसलिए कोरोना से बचने के लिए वन विभाग ने सभी को मास्क, सैनिटाइजर, पीपी केट, ऑक्सीमीटर और मेडिकल किट दिया है.
वन विभाग ने गुर्जरों और वन कर्मियों के लिए बनाया आइसोलेशन कक्ष. पढ़ें:वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीणों को आ रही परेशानी, राज्यमंत्री ने दिया आश्वासन
जंगलों में रहने वाले गुर्जर और वन विभाग के कर्मचारी में सामान्य कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देते हैं तो वन विभाग के द्वारा आइसोलेशन रूम और मेडिकल किट दी जाएगी. हरिद्वार डीएफओ नीरज शर्मा का कहना है जिनमें कोरोना के लक्षण और होम आइसोलेशन की जरूरत है, उनके लिए रसियाबड़ और श्यामपुर में वन विभाग ने टेंट और कमरे का इंतजाम किया है.
ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर, मास्क और खाने का इंतजाम वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है. वन विभाग द्वारा गुर्जरों में कोरोना संक्रमण की जांच भी कराई जा रही है, जिससे वन क्षेत्र में कोरोना को फैलने से रोका जा सकें.