हरिद्वार: ठंड और कोहरे का सितम इंसानों पर ही नहीं जंगली जानवरों पर भी पड़ता है. कड़ाके की ठंड में कई जंगली जानवर मर जाते हैं. वहीं, जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है वैसे-वैसे हाईवे इत्यादि पर कोहरे के कारण वन्यजीवों के ट्रक इत्यादि से टक्कर के कारण मृत्यु होने की संभावनाएं अधिक बढ़ जाती है. इसको लेकर वन विभाग ने इस बार पहले से ही तैयारियां कर ली हैं. बता दें कि ठंड और कोहरे के कारण हाईवे पर आवागमन के कारण कई वन्यजीवों की मौत हो जाती है.
इंसान ही नहीं बेजुबानों पर भी सर्दी का सितम, वन महकमे ने कसी कमर - Haridwar Forest Department News
हरिद्वार में इस बार वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए वन विभाग पहले से ही मुस्तैद है. कई टीमों को इसके लिए तैयार रखा गया है.
पढ़ें-किसान आंदोलनः बदरपुर बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात, हर किसी की हो रही चैकिंग
ताकि वह किसी भी परिस्थिति को संभाल सकें. कुंभ को देखते हुए वन विभाग इस बार पूरी तरह मुस्तैद है. बता दें कि सर्दियों में ज्यादातर वन्यजीवों का मूवमेंट शहर की ओर हो जाता है, चाहे बात हाथियों की की जाए या फिर लेपर्ड की. इसलिए कई सालों से लगातार वन विभाग के लिए सर्दियों में इनकी सुरक्षा एक बहुत बड़ी चुनौती रहती है. हरिद्वार का हिस्सा जंगलों से सटा हुआ है ऐसे में वन्यजीवों के शहर की ओर आने की संभावना बहुत अधिक हैं.