उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग ने मगरमच्छ को पकड़ा - Forest department caught crocodile at teligaon

ड़की के तेलीवाला गांव में खाली पड़ी भूमि में जलभराव होने के कारण तीन मगरमच्छों ने यहां काफी समय से डेरा डाल रखा है. आज वन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद एक मगरमच्छ को पकड़ लिया.

roorkee
वन विभाग की पकड़ में आया मगरमच्छ

By

Published : Nov 9, 2020, 8:13 PM IST

रुड़की: तेलीवाला गांव में खाली भूमि में हुए जलभराव से वन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद तीन में से एक मगरमच्छ को पकड़ लिया है. जिसको टीम ने बाद में नदी में छोड़ दिया. बता दें कि रुड़की के तेलीवाला गांव में खाली पड़ी भूमि में जलभराव होने के कारण तीन मगरमच्छों ने यहां काफी समय से डेरा डाल रखा था.

इन मगरमच्छों की दहशत से ग्रामीण अपने बच्चों को घर से बाहर निकलने नहीं देते थे. क्योंकि यह मगरमच्छ कभी भी रास्ते में आकर बैठ जाते हैं. वहीं, वन विभाग की टीम ने कई बार इन मगरमच्छों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही थी.

वन विभाग की पकड़ में आया मगरमच्छ

ये भी पढ़ें:ऋषिकेश में गढ्डे में गिरकर शख्स की मौत, डीआईजी ने थाना प्रभारियों को दिए निर्देश

ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए आज वन विभाग की टीम पूरी तैयारी के साथ गांव पहुंची. कई घंटों की मशक्कत के बाद एक मगरमच्छ को पकड़ लिया गया. जिसको वन विभाग की टीम ने बाद में नदी में छोड़ दिया. मगरमच्छ पकड़े जाने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है, लेकिन दो मगरमच्छ और होने से दहशत अभी कम नहीं हुई है. वन विभाग अधिकारी का कहना है कि जल्दी ही दूसरे मगरमच्छों को भी पकड़ लिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details