ऋषिकेश:परमार्थ निकेतन में चल रहे अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के दूसरे दिन विश्व प्रसिद्ध ताल व ड्रम वादक शिवमणि ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. अपने ड्रम और संगीत की थाप के साथ परमार्थ निकेतन में 'होलिका रंग महोत्सव' मनाया गया. महोत्सव में विभिन्न देशों से आए योगियों और योगाचार्यों ने भारतीय परंपरा और पर्व के महत्व को समझा.
ऋषिकेश: विश्व प्रसिद्ध ताल और ड्रम वादक शिवमणि की थाप पर जमकर थिरके योग साधक, होली के महत्व से कराया रूबरू - होलिका महोत्सव
सात दिवसीय योग महोत्सव के दौरान होली का पर्व मनाने का आयोजन किया गया. इस मौके पर मशहूर ड्रम वादक शिवमणि के ड्रम की थाप पर विदेशी साधक जमकर थिरके. इसके साथ ही सभी विदेशियों ने महोत्सव का जमकर लुत्फ उठाया. स्वामी चिदानंद मुनि ने भारत में मनाए जाने वाले सबसे बड़े पर्व होली के बारे में देश-विदेश से आए साधकों को विस्तार से बताया.
सात दिवसीय योग महोत्सव के दौरान होली का पर्व मनाने का आयोजन किया गया. इस मौके पर मशहूर ड्रम वादक शिवमणि के ड्रम की थाप पर विदेशी साधक जमकर थिरके. इसके साथ ही सभी विदेशियों ने महोत्सव का जमकर लुत्फ उठाया. स्वामी चिदानंद मुनि ने भारत में मनाए जाने वाले सबसे बड़े पर्व होली के बारे में देश-विदेश से आए साधकों को विस्तार से बताया.
जिसके बाद विश्व के विभिन्न देशों से आए योगाचार्यों और योग जिज्ञासुओं ने परमार्थ गंगा तट पर होने वाली विश्व विख्यात गंगा आरती में भाग किया. अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में भारत, स्पेन, ब्राजील, पुर्तगाल, चीन, मैक्सिको, बेल्जियम, अमेरिका सहित विश्व के विभिन्न देशों के योग जिज्ञासुओं ने भाग लिया.