ऋषिकेश: पाकिस्तान से विंग कमांडर अभिनंदन की देश वापसी के बाद सभी लोगों ने जोरदार स्वागत किया. साथ ही तीर्थनगरी में परमार्थ निकेतन के लोग बड़ी संख्या में गंगा आरती में शामिल हुए. वहीं, विदेशियों ने वंदे मातरम बोलकर विंग कमांडर अभिनंदन के लिए स्वागत गीत गाया.
ऋषिकेश: अभिनंदन का विदेशी योग साधकों ने वंदे मातरम गीत गाकर किया स्वागत, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
तीर्थनगरी के परमार्थ घाट पर विदेशियों ने पहले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही मशहूर ड्रम वादक शिवमणि ने वंदे मातरम की ताल छेड़ी तो पूरा माहौल अभिनंदन का वंदन करने लगा. स्वामी चिदानंद मुनि और साध्वी भगवती के साथ विदेशियों और सैकड़ों लोगों ने विंग कमांडर की वापसी का जश्न मनाया.
अभिनंदन के लिए स्वागत गीत गाते परमार्थ निकेतन के लोग.
पढ़ें:बाबा भोलेनाथ की जटाओं से हुई थी वीरभद्र की उत्पत्ति, देवभूमि के इस मंदिर में माना जाता है वास
इन दिनों परमार्थ निकेतन में अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में 70 देशों के योग साधक परमार्थ निकेतन पहुंचे हैं.